Guru Vandana
श्लोक - गुरु नाम से बढ़कर दुनिया में दूसरा नाम क्या होगा जिनके पैरों के नीचे जन्नत हो उसके सर का मुकाम क्या होगा
पगलिया पूज्य गुरु जी का चंदन घोल घोल कर पगलिया पूज्य गुरु जी का चंदन घोल घोल कर
पुरो पूजन कर लो भक्तो हाथ को जोड़ जोड़ कर
पुरो पूजन कर लो भक्तो हाथ को जोड़ जोड़ कर
मेरे बिगड़े काम संवारे , मेरे बिगड़े काम संवारे
मुझ को भव से पार उतारे, मुझ को भव से पार उतारे,
मेरे बिगड़े काम संवारे मुझ को भव से पार उतारे,
तेरी सेवा मे रहुंगा हथ को जोड़ जोड़ के,
पगलिया पूजो रे गुरु जी का चंदन घोल घोल के
माला मोगरे की लाओ , माला मोगरे की लाओ
इन हाथो से इत्र लगाओ, इन हाथो से इत्र लगाओ,
माला मोगरे की लाओ इन हाथो से इत्र लगाओ,
नही कही जाउंगा मे गुरुवर तुमको छोड़ छोड़ के
पगलिया पूजो रे गुरु जी का चंदन घोल घोल के
गुरुवर ऐसे है हमारे, गुरुवर ऐसे है हमारे
करते सब के वारे न्यारे, करते सब के वारे न्यारे,
गुरुवर ऐसे है हमारे करते सब के वारे न्यारे,
इनके चरणों को छूलो रे भगतो दोड दोड के,
पगलिया पूजो रे गुरु जी का चंदन घोल घोल के
इनकी आरती उतारो, इनकी आरती उतारो,
इनके चरणों मे शीश झुकालो, इनके चरणों मे शीश झुकालो,
इनकी आरती उतारो, इनके चरणों मे शीश झुकालो,
इनके जयकारे बोलो रे भगतो जोर जोर से,
पगलिया पूजो रे गुरु जी का चंदन घोल घोल के
Singer - lakshya Gupta
Music - priyanshu verma
Lyrics and special thanks to - dwarka ji mantri ( bhajan gayak )
-
Bhajan Gayak Lakshya GuptaAuthor
-
Priyanahu VermaName of Band or Artist
-
Priyanshu Vermamusic
-
Project Type:Song
-
Length:6 minutes 9 seconds
-
Country of Origin:India
-
Language:Hindi
-
Student Project:No
Bhajan Gayak laskhya gupta is a young bhajan gayak and singer