Bharatiya Chitra Sadhna
Films are one of the most potent media of carrying information and entertainment to the masses. Right from the times when the making and exhibition of films got initiated in the Bharatiya society their impact has been not only observed but proved as well. With the advancement of the technologies the choices for watching this audio video art form have multiplied manifolds. From a hand held screen on mobile telephone of few square centimeters to a screen of tablet, laptop, desk top, television there is a huge screen available in a multiplex exhibition hall. Engagement with screen, small or big has become an essential part of modern life. The formats of audio video displayed on the screens also vary from commercials of few seconds to a full length feature films of an average 150 minutes. These films, short or long, documentaries or fiction shot or animated all have the potential of making and unmaking of societal perceptions. Films not only perform as the mirrors to the society they also impact the immediate and long term future of the society.
In Bharat, films played an important motivational and mobilisational roles in the independence struggle. Earlier films depicted the realities of Bharat and reinforced our age old but, survived thought process and behavioral patterns. They also became the agents of developmental changes in the society in post independence era. But somewhere the film making became the tool of dissemination of non-Bharatiya ethos and value systems. On many occasions the films also passed antisocial and anti national content in the grab of art, entertainment and freedom of expression. There is conclusive evidence that there is a planned effort to use films to support the forces that are hell bent upon to break and disintegrate the nation.
Films have a strong capacity to help Bharat to regain its lost glory and become an effective support system for rejuvenating the Bharatiya society. Realising the positive potential of all kinds of films in the process of the rise of Bharat, like minded persons decided to promote films with positive, constructive and integrity promoting messages. Bharatiya Chitra Sadhana was created in 2016 to encourage films that promote ancient and modern Bharatiya values and philosophy.

The themes of the fifth edition of CBFF are: -
1-Women Empowerment.

When a woman is literate, she enables two families. That’s why empowerment of women in the society is a great need of today. Women empowerment means increasing the spiritual, political, social or economic power of women. Women in Bharat are playing a role in the revival of the nation by becoming self-reliant by participating in the fields of education, politics, media, art and culture, service sectors, science and technology etc. Films can be made on such subjects.

1. महिला सशक्तिकरण –
एक महिला जब साक्षर होती है तो दो परिवारों को सक्षम बनाती है। इसलिए समाज में महिलाओं का सशक्तिकरण होना आज की महती आवश्यकता है। महिला सशक्तिकरण यानी महिलाओं की आध्यात्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या आर्थिक शक्ति में वृद्धि करना। भारत में महिलाएं शिक्षा, राजनीति, मीडिया, कला व संस्कृति, सेवा क्षेत्रों, विज्ञान व प्रौद्योगिकी आदि के क्षेत्र में भागीदारी करते हुए आत्मनिर्भर बन राष्ट्र के पुनरुत्थान में भूमिका निभा रही हैं। ऐसे विषयों पर फ़िल्मों का निर्माण हो सकता है।

2-Employment Generation.

The only solution to the problem of unemployment is self-employment and entrepreneurship. By making the society skill-based, not an employment seeker, but an employment provider, many works are being done in this direction. There is a need to give this message in the society that no work is small or big. Films based on self-employment and entrepreneurship can be made in this category.

2. रोज़गार सृजन –
बेरोजगारी की समस्या का एकमात्र हल स्वरोजगार और उद्यमिता है। समाज को कौशल आधारित बनाकर रोजगार मांगने वाला नहीं, रोजगार देने वाला बनना है, इस दिशा में अनेक कार्य हो रहे हैं। यह संदेश समाज में देने की आवश्यकता है कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है। स्वरोजगार व उद्यमिता पर आधारित फिल्में इस श्रेणी में बनायी जा सकती है।

3-Harmony.

Harmony means social equality that is, by eradicating caste discrimination and untouchability from the root, increasing mutual love and harmony among people and establishing unity among all sections of the society. Harmony means considering everyone as you. All human beings in the universe are the children of the same God and there is only one consciousness present in them, accepting this from the heart. Any kind of discrimination with anyone has never been accepted in Bharatiya culture. Even in our Vedas there is no mention of any discrimination on the basis of caste or Varna. In hundreds of years of slavery, some false things were added to our religious texts by the invaders, due to which many distortions came in them. Because of this, a situation of confusion has arisen today. Films can be made to get the society out of this illusion.

3. समरसता –
समरसता का अर्थ है सामाजिक समानता अर्थात जातिगत भेदभाव एवं अस्पृश्यता का जड़मूल से उन्मूलन कर लोगों में परस्पर प्रेम एवं सौहार्द बढ़ाना तथा समाज के सभी वर्गों के मध्य एकता स्थापित करना। समरसता का अर्थ है सभी को अपने समान समझना। सृष्टि में सभी मनुष्य एक ही ईश्वर की संतान है औरउनमें एक ही चैतन्य विद्यमान है इस बात को हृदय से स्वीकार करना। भारतीय संस्कृति में कभी भी किसी के साथ किसी भी तरह का भेदभाव स्वीकार नहीं किया गया है। हमारे वेदों में भी जाति या वर्ण के आधार पर किसी भेदभाव का उल्लेख नहीं है। गुलामी के सकड़ों वर्षों में आक्रमणकारियों द्वारा हमारे धार्मिक ग्रंथों में कुछ मिथ्या बातें जोड़ दी गई, जिससे उनमें कई विकृतियां आ गईं। इसके कारण आज भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। समाज को इस भ्रम से निकालने के लिए फ़िल्मों का निर्माण किया जा सकता है।

4-Environment.

The faster the industrialization took place in the world, the faster the pollution crisis also increased. Harmful chemicals, polluted water, toxic gases, dust, ash, smoke coming out of factories have affected human life on a large scale. Due to this, danger has arisen to human life. Conservation of water, forest and land is necessary for a healthy life. Many efforts/experiments are being done in the society for environmental protection. Films can be made on such subjects in this category.

4. पर्यावरण –
विश्व में जिस तेजी से औद्योगीकरण हुआ उतनी ही तेजी से प्रदूषण का संकट भी बढ़ता गया। कारखानों से निकलने वाले हानिकारक रसायन, प्रदूषित जल, विषैली गैसें, धूल, राख, धुआं ने व्यापक स्तर पर मानव जीवन को प्रभावित किया है। इससे मानव जीवन को ख़तरा उत्पन्न हो गया है। स्वस्थ जीवन के लिए जल, जंगल और जमीन का संरक्षण आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज में अनेक प्रयास/प्रयोग हो रहे हैं। इस श्रेणी में ऐसे विषयों पर फिल्में निर्माण कर सकते हैं।

5-Future Bharat.

Every section of our society has statutory aspirations; but to fulfill them, such a holistic thinking is needed, which keeps the national interest in mind. We become what we think. Similarly, how we all together envision the Bharat to come will determine what Bharat will be like in the centenary year of independence i.e. 2047? Realizing the spirit of nation-building by the people and society of Bharat, films can be made by marking Bharat of common people’s dreams and shared dreams as the subject.

5. भविष्य का भारत –
हमारे समाज के हर वर्ग की वैधानिक आकांक्षाएँ हैं; लेकिन इन्हें पूरा कर पाने के लिए एक ऐसी समग्र सोच की जरूरत है, जो राष्ट्र-हित को ध्यान में रखती हो। हम जैसा सोचते हैं वैसा ही बनते जाते हैं। इसी तरह हम सभी मिलकर आने वाले भारत की कल्पना कैसे करते हैं यह सब निर्धारित करेगा कि स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष में यानी 2047 का भारत कैसा होगा? भारत के लोगों और समाज को संपूर्ण राष्ट्र निर्माण की भावना को समझते हुए आम लोगों के सपनों का भारत और सांझें सपनों को विषय के रूप में चिन्हित करते हुए फ़िल्मों का निर्माण किया जा सकता है।

6-Janjatiya Samaaj.

Our tribal society is nature worshipper. Nature is their environment as well, support as well as inspiration. Not only do they take food and medicine from nature, they also take makeup tools and festivals. Nature remains the companion of the tribes in every sense. Nature also does the work of beautifying their dance-music, home decoration, entertainment and artistic interest. Along with their love for nature, folk tradition, folk art, folk culture, festivals etc. can be subjects for film making.

6. जनजातीय समाज –
हमारा जनजातीय समाज प्रकृति पूजक है। प्रकृति उनका परिवेश भी है, आलम्बन भी, उद्दीपन भी। प्रकृति से वे अन्न और औषधि तो ग्रहण करते ही हैं, श्रृंगार के उपकरण और त्यौहार भी लेते हैं। प्रकृति सभी अर्थों में जनजातियों की सहचरी बनी हुई है। उनके नृत्य-संगीत, गृह सज्जा, मनोरंजन और कलाभिरूची को सँवारने का काम भी प्रकृति ही करती है। इनके प्रकृति प्रेम के साथ, लोक परम्परा, लोककला, लोक संस्कृति, उत्सव आदि विषय फ़िल्म निर्माण के लिए हो सकते है।

7-Rural Development.

The face of rural Bharat is constantly changing. Now such organizations have started being established in rural areas to communicate community feelings, with the help of which mutual cooperation and interest in community life can be generated among the villagers. In this way, to develop healthy leadership in the village, to train and motivate the villagers for social participation and to develop such a capacity that the villagers can create new steps of development and solve the existing problems themselves. Films can be made focusing on such subjects.

7. ग्रामीण विकास –
ग्रामीण भारत का चेहरा लगातार बदल रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक भावनाओं का संचार करने के लिए ऐसे संगठनों की स्थापना होने लगी है कि जिनकी सहायता से ग्रामवासियों में परस्पर सहयोग तथा सामुदायिक जीवन के प्रति रूचि उत्पन्न हो सके। इस तरह गाँव में स्वस्थ नेतृत्व को विकसित करना, ग्रामीणों को सामाजिक सहभाग के लिए प्रशिक्षित व प्रेरित करना तथा ऐसी क्षमता विकसित करना जिससे ग्रामीण विकास के नये सोपान गढ़ सके एवं उपस्थित समस्याओं का समाधान स्वयं कर सकें। ऐसे विषयों को केंद्रित कर फ़िल्मों का निर्माण किया जा सकता है।

8- Vasudhaiva Kutumbakam.

“Vasudhaiva Kutumbakam” is the essence of Bharatiya philosophy of life. This aphorism, which deepens the spirit of universal brotherhood, is becoming increasingly popular all over the world. The increasing need and relevance of Vasudhaiva Kutumbakam has also drawn the world’s attention to that aspect of Bharatiya culture and literature that thousands of years ago Bharatiya culture had understood the importance of peaceful co-existence and the spirit of fraternity. The idea of Vasudhaiva Kutumbakam is working to make Bharatiya philosophy more powerful at the global level. Vasudhaiva Kutumbakam is establishing the identity of Indianness all over the world. This philosophy encourages interpersonal harmony, dignity and accountability. The spirit of Vasudhaiva Kutumbakam has the potential to improve the world by fostering stability, understanding and peace. By embracing this concept, we can create films while working towards creating a better, more inclusive and harmonious world for all of us.

8. वसुधैव कुटुंबकम् –
“वसुधैव कुटुंबकम्” भारतीय जीवन दर्शन का सार वाक्य है। विश्व बंधुत्व की भावना को प्रगाढ़ करने वाला यह सूत्र वाक्य विश्व भर में तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है। वसुधैव कुटुम्बकम् की बढ़ती जरूरत तथा प्रासंगिकता ने भारतीय संस्कृति और साहित्य के उस पहलू की ओर भी विश्व का ध्यान आकृष्ट किया कि भारतीय संस्कृति में हजारों वर्ष पहले से ही शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और बंधुत्व की भावना के महत्व को समझ लिया गया था। वसुधैव कुटुंबकम् का विचार भारतीय दर्शन को वैश्विक स्तर पर और सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है। समूची दुनिया में वसुधैव कुटुंबकम भारतीयता की पहचान स्थापित कर रहा है। यह दर्शन पारस्परिक सद्भाव, गरिमा और जवाबदेही को प्रोत्साहित करता है। वसुधैव कुटुंबकम की भावना स्थिरता, समझ और शांति को पोषित कर संसार को बेहतर बनाने की क्षमता रखती है। इस अवधारणा को अपनाकर हम सभी के लिए एक बेहतर, अधिक समावेशी और सामंजस्यपूर्ण दुनिया बनाने की दिशा में काम करते हुए फ़िल्मों का निर्माण कर सकते है।

The themes of the Children’s Film are: -

1-Courageous Children.

The history and present of Bharat is replete with stories of bravery and bravery of children. There have been such courageous boys who used to play with lion cubs in their childhood. The stories of children sacrificing for their religion are also famous. Even today, there are such courageous and brave children who saved the lives of others without caring for their own lives. Every year ‘Prime Minister’s Bravery Award’ is also given to such children. Stories based on such brave and courageous children can be presented through films.

1. साहसी बालक –
भारत का इतिहास और वर्तमान बालकों की वीरता एवं शौर्य की कहानियों से भरा पड़ा है। यहां ऐसे साहसी बालक हुए हैं जो बचपन में सिंह के शावकों के साथ खेलते थे। अपने धर्म के लिए बलिदानी बालकों की कहानियां भी प्रसिद्ध हैं। यहां आज भी ऐसे साहसी व वीर बालक हैं जिन्होनें अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरों के जीवन को बचाया। हर वर्ष ‘प्रधानमंत्री वीरता पुरष्कार’ भी ऐसे बच्चों को प्रदान किया जाता है। ऐसे वीर व साहसी बच्चों पर आधारित कहानियोंको फ़िल्म के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है।

2-Innovation in Children Education.

Films can also be made on this subject. New experiments (innovations) are being done to teach the children, so that the child learns quickly. Such experiments can be brought about through films.

2.शिक्षा में नवाचार –
इस विषय पर भी फ़िल्मों का निर्माण किया जासकता है। बच्चों को सिखाने के लिए नए – नए प्रयोग (नवाचार) किए जा रहे हैं जिससे बच्चा जल्दी सीखता है। ऐसे प्रयोग फिल्म के माध्यम से लाए जा सकते हैं।

3- Moral Education.

Value education develops moral values in us. Along with learning, it also develops our personality. Grandmother’s stories teach deep meaning of life through simple sayings and symbols, satisfy curiosity and teach truth, honesty, and discipline in life. Such moral education subjects can be selected for film making.

3.नैतिक शिक्षा –
मूल्य शिक्षा हमारे अंदर नैतिक मूल्यों का विकास करती है। ये सीखने के साथ-साथ हमारे व्यक्तित्व का भी विकास करती है। दादी-नानी की कहानियाँ जीवन के गहरे भाव को आसान बातों एवं प्रतीकों के माध्यम से सिखाती हैं, जिज्ञासा को संतुष्ट करतीहैं और जीवन में सत्य, ईमानदारी, अनुशासन सिखाती है। ऐसी नैतिक शिक्षा देने वाले विषयों को फिल्म निर्माण हेतु चुना जा सकता है
Categories & their duration:
Short Films: - 30 minutes or less
Documentary Films: - 45 minutes or less
Children Films: - Duration 20 min. Short Films, Documentary films and Campus films with the same (20 Min.) duration.
Campus Films Categories (A)For Film Institutes &
Professional Students
(B) For Amateur Students
20 Minutes or less
((Only Short Films Are Allowed in Campus Categories.)

In any language films will be submitted with English subtitles. Silent Films are also, eligible.
Films made in between 1st January 2022 to 30th November 2023 only are eligible to participate in this festival.
The Film should be produced in India and the Producer / Director must be of Indian Origin.
The Producer/Director or the legal IPR holder of the film needs to sign the attached declaration letter along with their submission. If the declaration submitted by the participants are found to be factually false or incorrect, Chitra Bharati Film Festival reserves the rights to reject the entry or even cancel the selection of the film after the final results/announcements.
Juries’ decisions will be final and cannot be challenged.
Bharatiya Chitra Sadhna will have right to use the film or part of the film in any manner possible for its publicity or otherwise for screening it at any place in India or abroad.

चित्र भारती फिल्म समारोह 2024

नियम एवं शर्तें :
• चित्र भारती फिल्म समारोह 2024 में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को पहले भारतीय चित्र साधना की वेबसाइट www.chitrabharati.org पर जा कर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा और निर्धरित पंजीयन शुल्क का भुगतान करना होगा। आप https://filmfreeway.com/CHITRABHARATIFILMFESTIVAL साइट पर जाकर भी अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।

पंजीयन शुल्क:
कैंपस फिल्मों के लिए - रु 100 / - (एक सौ मात्र)
अन्य सभी श्रेणियों के लिए - रु 500 / - (पांच सौ मात्र)
• फिल्मों को केवल गूगल ड्राइव लिंक के माध्यम से ही जमा कराना होगा। हार्ड कॉपी भेजने की आवश्यकता नहीं हैं | यदि गूगल ड्राइव पर लिंक भेजना संभव नहीं हो पा रहा है तो फिर फिल्म को पेन ड्राइव या डीवीडी के माध्यम से भेजा जा सकता है |
• प्रविष्टियों के साथ निम्नलिखित सामग्री भी जमा कराना अनिवार्य है.
o भेजने वाले का पूरा पता, मोबाइल नंबर तथा इ मेल |
o फिल्म का सारांश – जो 300 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।
o निर्देशक का बायो डाटा |
o कर्मी दल (क्रू मेंबर) की सूची) / कलाकारों की सूची |
o निर्माता या कॉलेज के अधिकारियों या कानूनी अधिकार धारकों का सहभागिता पत्र |
o फिल्म के व्यक्तिगत सहभागी, तकनीशियन या अभिनेता भी चाहें तो फिल्म निर्माता अथवा कानूनी धारक के सहमति पत्र के साथ अपनी फिल्मों को जमा कर सकते हैं
o अन्य समारोहों में प्राप्त किये गए पुरस्कार अथवा फिल्म के प्रदर्शन या रिलीज़ का विवरण (यदि कोई हो तो)
o फिल्म पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री |

• प्रतियोगिता खण्ड के लिए फिल्म का चयन हो जाने पर फिल्म की एक प्रति ब्लू-रे / पेन-ड्राइव / अथवा डीसीपी पर मंगवाई जा सकती है |
• आप अपनी प्रविष्टियां 1सितंबर, 2023 से भेज सकते हैं। अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2023 है। इस तारीख़ तक फिल्म हमें मिल जानी चाहिए |
• प्रतियोगिता खंड में चयनित फिल्मों को 15 जनवरी 2024 तक अधिसूचित कर दिया जाएगा।
• विभिन्न कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, फिल्म या मीडिया संस्थानों के छात्र कैम्पस फिल्म श्रेणी में फिल्में जमा कर सकते हैं। हालांकि, वे अपनी पसंद की किसी अन्य श्रेणी में अपनी फिल्मों को प्रस्तुत करने के लिए भी स्वतंत्र हैं, उस अवस्था में उन्हें 500/- रुपये पंजीयन शुल्क देना होगा ।
• फिल्म एक मूल रचना होनी चाहिए और पहले बनाई गयी किसी अन्य फिल्म की नकल नहीं होनी चाहिए ।
• फिल्म को नीचे दिए गए विषयों में से किसी एक पर केंद्रित होना चाहिए।
• फिल्मों को या तो हिंदी या फिर अंग्रेजी में होना चाहिए, इसके अलावा किसी भी अन्य भाषा की फिल्म में अंग्रेजी सब टाइटल होना आवश्यक है | मूक (साइलेंट) फिल्में भी प्रतियोगिता में भेजी जा सकती है |
• फिल्म का निर्माण 1 जनवरी, 2022 से 30 नवम्बर 2023 के बीच होना चाहिए
• फिल्म का निर्माण भारत में होना चाहिए और निर्माता / निर्देशक भारतीय मूल के होना चाहिए।
• निर्माता / निदेशक या फिल्म के कानूनी आईपीआर धारक को फिल्म भेजने के साथ संलग्न घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता है। यदि प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत की गई घोषणा वास्तविकता से गलत साबित हुई , तो चित्र भारती फिल्म समारोह को उक्त प्रविष्टि को अस्वीकार करने तथा अंतिम परिणाम / घोषणाओं के बाद भी फिल्म का चयन रद्द करने का अधिकार रहेगा ।
• निर्णायक मंडल के निर्णय अंतिम होंगे और इसे चुनौती नहीं दी जा सकेगी।
• भारतीय चित्र साधना को फिल्म या फिल्म का कोई हिस्सा किसी भी तरह से अपने प्रचार के लिए अथवा भारत या विदेश में किसी भी जगह पर प्रदर्शन हेतु उपयोग करने का अधिकार होगा।

फिल्म की श्रेणियां एवं अवधि
लघु फिल्म अधिकतम 30 मिनिट
डॉक्यूमेंटरी फिल्म अधिकतम 45 मिनिट
बाल फिल्म अधिकतम 20 मिनिट
कैंपस फिल्म्स की श्रेणियां
(अ) फिल्म स्कूल, पेशेवर विद्यार्थी
(ब) गैर पेशेवर विद्यार्थी अधिकतम 20 मिनिट (केवल लघु फिल्मों को ही इस श्रेणी के अंतर्गत अनुमति है)

विषय 2024

1. महिला सशक्तिकरण
2. रोजगार सृजन
3. समरसता
4. पर्यावरण
5. भविष्य का भारत
6. जनजातीय समाज
7. ग्राम विकास
8. वसुधैव कुटुम्बकम्

बाल चलचित्र

1. पराक्रमी बच्चे
2. बाल शिक्षा में नवाचार
3. नैतिक शिक्षा

NOTE- विस्तृत जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाकर सम्पूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं - www.chitrabharati.org

Fifth Edition of Chitra Bharati Film Festival, will be organising on 23rd, 24th , 25th February 2024 in Panchkula, Haryana.
Awards:
Short Films 1. Best Film (First Prize): One Lakh Rupees
2. Best Director: Fifty One Thousand Rupees
3. Best Actor (Male): Fifty One Thousand Rupees
4. Best Actor (Female): Fifty One Thousand Rupees
5. Best Film (Second Prize): Fifty Thousand Rupees
6. Best Film (Third Prize): Twenty Five Thousand Rupees

Documentary Films:

1. Best Film (First Prize): One Lakh Rupees
2. Best Film (Second Prize): Fifty Thousand Rupees
3. Best Film (Third Prize): Twenty Five Thousand Rupees

Children Films:

1. Best Film (First Prize): Fifty Thousand Rupees
2. Best Film (Second Prize): Twenty Five Thousand Rupees
3. Best Film (Third Prize): Fifteen Thousand Rupees

Campus Films: (Category A – For Film Institutes & Professional Students)

1. Best Film (First Prize): Fifty Thousand Rupees
2. Best Film (Second Prize): Twenty Five Thousand Rupees
3. Best Film (Third Prize): Fifteen Thousand Rupees
4. Best Director: Fifteen Thousand Rupees
5. Best Actor (Male): Fifteen Thousand Rupees
6. Best Actor (Female): Fifteen Thousand Rupees

Campus Films: (Category B – For Amateur Students)

1. Best Film (First Prize): Fifty Thousand Rupees
2. Best Film (Second Prize): Twenty Five Thousand Rupees
3. Best Film (Third Prize): Fifteen Thousand Rupees
4. Best Director: Fifteen Thousand Rupees
5. Best Actor (Male): Fifteen Thousand Rupees
6. Best Actor (Female): Fifteen Thousand Rupees

Notes:
1. All Cash Awards will be accompanied with a Trophy & Certificate.
2. Additional Special Awards may be given in the form of Trophies &
Certificates on the recommendations of Juries.

पुरस्कार
लघु फ़िल्में 1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम) – एक लाख रुपये
2. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – इक्यावन हज़ार रुपये
3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - इक्यावन हज़ार रुपये
4. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - इक्यावन हज़ार रुपये
5. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (द्वितीय) – पचास हज़ार रुपये
6. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तृतीय) – पच्चीस हज़ार रुपये
डाक्यूमेंट्री फ़िल्में 1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम) – एक लाख रुपये
2. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (द्वितीय) – पचास हज़ार रुपये
3. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तृतीय) – पच्चीस हज़ार रुपये
बाल फ़िल्में 1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम) – पचास हज़ार रुपये
2. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (द्वितीय) – पच्चीस हज़ार रुपये
3. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तृतीय) – पंद्रह हज़ार रुपये
कैंपस फ़िल्में
(श्रेणी – अ)
फिल्म स्कूल तथा पेशेवर विद्यार्थी 1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम) – पचास हज़ार रुपये
2. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (द्वितीय) – पच्चीस हज़ार रुपये
3. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तृतीय) – पंद्रह हज़ार रुपये
4. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – पंद्रह हज़ार रुपये
5. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - पंद्रह हज़ार रुपये
6. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - पंद्रह हज़ार रुपये
कैंपस फ़िल्में
(श्रेणी – ब)
गैर पेशेवर विद्यार्थी 1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (प्रथम) – पचास हज़ार रुपये
2. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (द्वितीय) – पच्चीस हज़ार रुपये
3. सर्वश्रेष्ठ फिल्म (तृतीय) – पंद्रह हज़ार रुपये
4. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक – पंद्रह हज़ार रुपये
5. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता - पंद्रह हज़ार रुपये
6. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री - पंद्रह हज़ार रुपये

विशेष सूचना :
१. सभी नकद पुरस्कारों के साथ ट्रॉफी और प्रमाणपत्र भी दिए जायेंगे |
२. जूरी की अनुशंसा पर ट्रॉफी और प्रमाणपत्र के रूप में अतिरिक्त विशेष पुरस्कार दिए जा सकते हैं |

Chitra Bharati Film Festival 2024
Rules & Regulations:
• The Participants must Register themselves online on the website of Bharatiya Chitra Sadhna www.chitrabharati.org & pay the requisite
Registration Fee for participating in the Chitra Bharati Film
Festival 2024.
Registration Fee:
For Campus Films – Rs. 100/-
For All other Categories – Rs. 500/-
* No Refunds/ Cancellation made at any stage after submitting entries.
• The films need to be submitted through Google Drive link only. However, in case of any difficulties in uploading, it could be sent physically in Pen drive or DVD.
• Submission should be accompanied by:
 Full contact details with mobile No., Email id & Postal address of the sender.
 Synopsis of the film - not more than 300 words
 Bio data of Director
 Crew List / List of actors
 Participation letter from Producer or College authorities or
legal right holders
 Individual technicians or the actors can submit their films,
with the authorisation letter from the producer/legal right
holder
 Detail of award/s received, festival screening, release (if
any)
 Film poster and other publicity materials
• On selection of the Film for Competition Section, Blue-Ray / Pen-
Drive copy may be asked, if required.

• Submission open from 1st September,2023 and Last date of submission is November 30, 2023. The films must reach us by this date.
• Selected films will be notified before January 15, 2024.
• Students from different colleges, universities, film or media institutes can submit to CAMPUS FILM Category. However, they are also free to submit their films to any other categories of their choice under Rs. 500/- Registration Fees.

• The Film must be an original creation & shall not be copied from any other films made earlier.
• The Film should be focused on any of the themes mentioned below.

The themes of the fifth edition of CBFF are: -
1-Women Empowerment.

When a woman is literate, she enables two families. That’s why empowerment of women in the society is a great need of today. Women empowerment means increasing the spiritual, political, social or economic power of women. Women in Bharat are playing a role in the revival of the nation by becoming self-reliant by participating in the fields of education, politics, media, art and culture, service sectors, science and technology etc. Films can be made on such subjects.

1. महिला सशक्तिकरण –
एक महिला जब साक्षर होती है तो दो परिवारों को सक्षम बनाती है। इसलिए समाज में महिलाओं का सशक्तिकरण होना आज की महती आवश्यकता है। महिला सशक्तिकरण यानी महिलाओं की आध्यात्मिक, राजनीतिक, सामाजिक या आर्थिक शक्ति में वृद्धि करना। भारत में महिलाएं शिक्षा, राजनीति, मीडिया, कला व संस्कृति, सेवा क्षेत्रों, विज्ञान व प्रौद्योगिकी आदि के क्षेत्र में भागीदारी करते हुए आत्मनिर्भर बन राष्ट्र के पुनरुत्थान में भूमिका निभा रही हैं। ऐसे विषयों पर फ़िल्मों का निर्माण हो सकता है।

2-Employment Generation.

The only solution to the problem of unemployment is self-employment and entrepreneurship. By making the society skill-based, not an employment seeker, but an employment provider, many works are being done in this direction. There is a need to give this message in the society that no work is small or big. Films based on self-employment and entrepreneurship can be made in this category.

2. रोज़गार सृजन –
बेरोजगारी की समस्या का एकमात्र हल स्वरोजगार और उद्यमिता है। समाज को कौशल आधारित बनाकर रोजगार मांगने वाला नहीं, रोजगार देने वाला बनना है, इस दिशा में अनेक कार्य हो रहे हैं। यह संदेश समाज में देने की आवश्यकता है कि कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता है। स्वरोजगार व उद्यमिता पर आधारित फिल्में इस श्रेणी में बनायी जा सकती है।

3-Harmony.

Harmony means social equality that is, by eradicating caste discrimination and untouchability from the root, increasing mutual love and harmony among people and establishing unity among all sections of the society. Harmony means considering everyone as you. All human beings in the universe are the children of the same God and there is only one consciousness present in them, accepting this from the heart. Any kind of discrimination with anyone has never been accepted in Bharatiya culture. Even in our Vedas there is no mention of any discrimination on the basis of caste or Varna. In hundreds of years of slavery, some false things were added to our religious texts by the invaders, due to which many distortions came in them. Because of this, a situation of confusion has arisen today. Films can be made to get the society out of this illusion.

3. समरसता –
समरसता का अर्थ है सामाजिक समानता अर्थात जातिगत भेदभाव एवं अस्पृश्यता का जड़मूल से उन्मूलन कर लोगों में परस्पर प्रेम एवं सौहार्द बढ़ाना तथा समाज के सभी वर्गों के मध्य एकता स्थापित करना। समरसता का अर्थ है सभी को अपने समान समझना। सृष्टि में सभी मनुष्य एक ही ईश्वर की संतान है औरउनमें एक ही चैतन्य विद्यमान है इस बात को हृदय से स्वीकार करना। भारतीय संस्कृति में कभी भी किसी के साथ किसी भी तरह का भेदभाव स्वीकार नहीं किया गया है। हमारे वेदों में भी जाति या वर्ण के आधार पर किसी भेदभाव का उल्लेख नहीं है। गुलामी के सकड़ों वर्षों में आक्रमणकारियों द्वारा हमारे धार्मिक ग्रंथों में कुछ मिथ्या बातें जोड़ दी गई, जिससे उनमें कई विकृतियां आ गईं। इसके कारण आज भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। समाज को इस भ्रम से निकालने के लिए फ़िल्मों का निर्माण किया जा सकता है।

4-Environment.

The faster the industrialization took place in the world, the faster the pollution crisis also increased. Harmful chemicals, polluted water, toxic gases, dust, ash, smoke coming out of factories have affected human life on a large scale. Due to this, danger has arisen to human life. Conservation of water, forest and land is necessary for a healthy life. Many efforts/experiments are being done in the society for environmental protection. Films can be made on such subjects in this category.

4. पर्यावरण –
विश्व में जिस तेजी से औद्योगीकरण हुआ उतनी ही तेजी से प्रदूषण का संकट भी बढ़ता गया। कारखानों से निकलने वाले हानिकारक रसायन, प्रदूषित जल, विषैली गैसें, धूल, राख, धुआं ने व्यापक स्तर पर मानव जीवन को प्रभावित किया है। इससे मानव जीवन को ख़तरा उत्पन्न हो गया है। स्वस्थ जीवन के लिए जल, जंगल और जमीन का संरक्षण आवश्यक है। पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज में अनेक प्रयास/प्रयोग हो रहे हैं। इस श्रेणी में ऐसे विषयों पर फिल्में निर्माण कर सकते हैं।

5-Future Bharat.

Every section of our society has statutory aspirations; but to fulfill them, such a holistic thinking is needed, which keeps the national interest in mind. We become what we think. Similarly, how we all together envision the Bharat to come will determine what Bharat will be like in the centenary year of independence i.e. 2047? Realizing the spirit of nation-building by the people and society of Bharat, films can be made by marking Bharat of common people’s dreams and shared dreams as the subject.

5. भविष्य का भारत –
हमारे समाज के हर वर्ग की वैधानिक आकांक्षाएँ हैं; लेकिन इन्हें पूरा कर पाने के लिए एक ऐसी समग्र सोच की जरूरत है, जो राष्ट्र-हित को ध्यान में रखती हो। हम जैसा सोचते हैं वैसा ही बनते जाते हैं। इसी तरह हम सभी मिलकर आने वाले भारत की कल्पना कैसे करते हैं यह सब निर्धारित करेगा कि स्वतंत्रता के शताब्दी वर्ष में यानी 2047 का भारत कैसा होगा? भारत के लोगों और समाज को संपूर्ण राष्ट्र निर्माण की भावना को समझते हुए आम लोगों के सपनों का भारत और सांझें सपनों को विषय के रूप में चिन्हित करते हुए फ़िल्मों का निर्माण किया जा सकता है।

6-Janjatiya Samaaj.

Our tribal society is nature worshipper. Nature is their environment as well, support as well as inspiration. Not only do they take food and medicine from nature, they also take makeup tools and festivals. Nature remains the companion of the tribes in every sense. Nature also does the work of beautifying their dance-music, home decoration, entertainment and artistic interest. Along with their love for nature, folk tradition, folk art, folk culture, festivals etc. can be subjects for film making.

6. जनजातीय समाज –
हमारा जनजातीय समाज प्रकृति पूजक है। प्रकृति उनका परिवेश भी है, आलम्बन भी, उद्दीपन भी। प्रकृति से वे अन्न और औषधि तो ग्रहण करते ही हैं, श्रृंगार के उपकरण और त्यौहार भी लेते हैं। प्रकृति सभी अर्थों में जनजातियों की सहचरी बनी हुई है। उनके नृत्य-संगीत, गृह सज्जा, मनोरंजन और कलाभिरूची को सँवारने का काम भी प्रकृति ही करती है। इनके प्रकृति प्रेम के साथ, लोक परम्परा, लोककला, लोक संस्कृति, उत्सव आदि विषय फ़िल्म निर्माण के लिए हो सकते है।

7-Rural Development.

The face of rural Bharat is constantly changing. Now such organizations have started being established in rural areas to communicate community feelings, with the help of which mutual cooperation and interest in community life can be generated among the villagers. In this way, to develop healthy leadership in the village, to train and motivate the villagers for social participation and to develop such a capacity that the villagers can create new steps of development and solve the existing problems themselves. Films can be made focusing on such subjects.

7. ग्रामीण विकास –
ग्रामीण भारत का चेहरा लगातार बदल रहा है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक भावनाओं का संचार करने के लिए ऐसे संगठनों की स्थापना होने लगी है कि जिनकी सहायता से ग्रामवासियों में परस्पर सहयोग तथा सामुदायिक जीवन के प्रति रूचि उत्पन्न हो सके। इस तरह गाँव में स्वस्थ नेतृत्व को विकसित करना, ग्रामीणों को सामाजिक सहभाग के लिए प्रशिक्षित व प्रेरित करना तथा ऐसी क्षमता विकसित करना जिससे ग्रामीण विकास के नये सोपान गढ़ सके एवं उपस्थित समस्याओं का समाधान स्वयं कर सकें। ऐसे विषयों को केंद्रित कर फ़िल्मों का निर्माण किया जा सकता है।

8- Vasudhaiva Kutumbakam.

“Vasudhaiva Kutumbakam” is the essence of Bharatiya philosophy of life. This aphorism, which deepens the spirit of universal brotherhood, is becoming increasingly popular all over the world. The increasing need and relevance of Vasudhaiva Kutumbakam has also drawn the world’s attention to that aspect of Bharatiya culture and literature that thousands of years ago Bharatiya culture had understood the importance of peaceful co-existence and the spirit of fraternity. The idea of Vasudhaiva Kutumbakam is working to make Bharatiya philosophy more powerful at the global level. Vasudhaiva Kutumbakam is establishing the identity of Indianness all over the world. This philosophy encourages interpersonal harmony, dignity and accountability. The spirit of Vasudhaiva Kutumbakam has the potential to improve the world by fostering stability, understanding and peace. By embracing this concept, we can create films while working towards creating a better, more inclusive and harmonious world for all of us.

8. वसुधैव कुटुंबकम् –
“वसुधैव कुटुंबकम्” भारतीय जीवन दर्शन का सार वाक्य है। विश्व बंधुत्व की भावना को प्रगाढ़ करने वाला यह सूत्र वाक्य विश्व भर में तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है। वसुधैव कुटुम्बकम् की बढ़ती जरूरत तथा प्रासंगिकता ने भारतीय संस्कृति और साहित्य के उस पहलू की ओर भी विश्व का ध्यान आकृष्ट किया कि भारतीय संस्कृति में हजारों वर्ष पहले से ही शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और बंधुत्व की भावना के महत्व को समझ लिया गया था। वसुधैव कुटुंबकम् का विचार भारतीय दर्शन को वैश्विक स्तर पर और सशक्त बनाने का कार्य कर रहा है। समूची दुनिया में वसुधैव कुटुंबकम भारतीयता की पहचान स्थापित कर रहा है। यह दर्शन पारस्परिक सद्भाव, गरिमा और जवाबदेही को प्रोत्साहित करता है। वसुधैव कुटुंबकम की भावना स्थिरता, समझ और शांति को पोषित कर संसार को बेहतर बनाने की क्षमता रखती है। इस अवधारणा को अपनाकर हम सभी के लिए एक बेहतर, अधिक समावेशी और सामंजस्यपूर्ण दुनिया बनाने की दिशा में काम करते हुए फ़िल्मों का निर्माण कर सकते है।

The themes of the Children’s Film are: -

1-Courageous Children.

The history and present of Bharat is replete with stories of bravery and bravery of children. There have been such courageous boys who used to play with lion cubs in their childhood. The stories of children sacrificing for their religion are also famous. Even today, there are such courageous and brave children who saved the lives of others without caring for their own lives. Every year ‘Prime Minister’s Bravery Award’ is also given to such children. Stories based on such brave and courageous children can be presented through films.

1. साहसी बालक –
भारत का इतिहास और वर्तमान बालकों की वीरता एवं शौर्य की कहानियों से भरा पड़ा है। यहां ऐसे साहसी बालक हुए हैं जो बचपन में सिंह के शावकों के साथ खेलते थे। अपने धर्म के लिए बलिदानी बालकों की कहानियां भी प्रसिद्ध हैं। यहां आज भी ऐसे साहसी व वीर बालक हैं जिन्होनें अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरों के जीवन को बचाया। हर वर्ष ‘प्रधानमंत्री वीरता पुरष्कार’ भी ऐसे बच्चों को प्रदान किया जाता है। ऐसे वीर व साहसी बच्चों पर आधारित कहानियोंको फ़िल्म के माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है।

2-Innovation in Children Education.

Films can also be made on this subject. New experiments (innovations) are being done to teach the children, so that the child learns quickly. Such experiments can be brought about through films.

2.शिक्षा में नवाचार –
इस विषय पर भी फ़िल्मों का निर्माण किया जासकता है। बच्चों को सिखाने के लिए नए – नए प्रयोग (नवाचार) किए जा रहे हैं जिससे बच्चा जल्दी सीखता है। ऐसे प्रयोग फिल्म के माध्यम से लाए जा सकते हैं।

3- Moral Education.

Value education develops moral values in us. Along with learning, it also develops our personality. Grandmother’s stories teach deep meaning of life through simple sayings and symbols, satisfy curiosity and teach truth, honesty, and discipline in life. Such moral education subjects can be selected for film making.

3.नैतिक शिक्षा –
मूल्य शिक्षा हमारे अंदर नैतिक मूल्यों का विकास करती है। ये सीखने के साथ-साथ हमारे व्यक्तित्व का भी विकास करती है। दादी-नानी की कहानियाँ जीवन के गहरे भाव को आसान बातों एवं प्रतीकों के माध्यम से सिखाती हैं, जिज्ञासा को संतुष्ट करतीहैं और जीवन में सत्य, ईमानदारी, अनुशासन सिखाती है। ऐसी नैतिक शिक्षा देने वाले विषयों को फिल्म निर्माण हेतु चुना जा सकता है
Categories & their duration:
Short Films: - 30 minutes or less
Documentary Films: - 45 minutes or less
Children Films: - Duration 20 min. Short Films, Documentary films and Campus films with the same (20 Min.) duration.
Campus Films Categories (A)For Film Institutes &
Professional Students
(B) For Amateur Students
20 Minutes or less
((Only Short Films Are Allowed in Campus Categories.)

In any language films will be submitted with English subtitles. Silent Films are also, eligible.
Films made in between 1st January 2022 to 30th November 2023 only are eligible to participate in this festival.
The Film should be produced in India and the Producer / Director must be of Indian Origin.
The Producer/Director or the legal IPR holder of the film needs to sign the attached declaration letter along with their submission. If the declaration submitted by the participants are found to be factually false or incorrect, Chitra Bharati Film Festival reserves the rights to reject the entry or even cancel the selection of the film after the final results/announcements.
Juries’ decisions will be final and cannot be challenged.
Bharatiya Chitra Sadhna will have right to use the film or part of the film in any manner possible for its publicity or otherwise for screening it at any place in India or abroad.

चित्र भारती फिल्म समारोह 2024

नियम एवं शर्तें :
• चित्र भारती फिल्म समारोह 2024 में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को पहले भारतीय चित्र साधना की वेबसाइट www.chitrabharati.org पर जा कर ऑनलाइन पंजीयन करना होगा और निर्धरित पंजीयन शुल्क का भुगतान करना होगा। आप https://filmfreeway.com/CHITRABHARATIFILMFESTIVAL साइट पर जाकर भी अपनी प्रविष्टि भेज सकते हैं।

पंजीयन शुल्क:
कैंपस फिल्मों के लिए - रु 100 / - (एक सौ मात्र)
अन्य सभी श्रेणियों के लिए - रु 500 / - (पांच सौ मात्र)
• फिल्मों को केवल गूगल ड्राइव लिंक के माध्यम से ही जमा कराना होगा। हार्ड कॉपी भेजने की आवश्यकता नहीं हैं | यदि गूगल ड्राइव पर लिंक भेजना संभव नहीं हो पा रहा है तो फिर फिल्म को पेन ड्राइव या डीवीडी के माध्यम से भेजा जा सकता है |
• प्रविष्टियों के साथ निम्नलिखित सामग्री भी जमा कराना अनिवार्य है.
o भेजने वाले का पूरा पता, मोबाइल नंबर तथा इ मेल |
o फिल्म का सारांश – जो 300 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए।
o निर्देशक का बायो डाटा |
o कर्मी दल (क्रू मेंबर) की सूची) / कलाकारों की सूची |
o निर्माता या कॉलेज के अधिकारियों या कानूनी अधिकार धारकों का सहभागिता पत्र |
o फिल्म के व्यक्तिगत सहभागी, तकनीशियन या अभिनेता भी चाहें तो फिल्म निर्माता अथवा कानूनी धारक के सहमति पत्र के साथ अपनी फिल्मों को जमा कर सकते हैं
o अन्य समारोहों में प्राप्त किये गए पुरस्कार अथवा फिल्म के प्रदर्शन या रिलीज़ का विवरण (यदि कोई हो तो)
o फिल्म पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री |

• प्रतियोगिता खण्ड के लिए फिल्म का चयन हो जाने पर फिल्म की एक प्रति ब्लू-रे / पेन-ड्राइव / अथवा डीसीपी पर मंगवाई जा सकती है |
• आप अपनी प्रविष्टियां 1सितंबर, 2023 से भेज सकते हैं। अंतिम तिथि 30 नवंबर, 2023 है। इस तारीख़ तक फिल्म हमें मिल जानी चाहिए |
• प्रतियोगिता खंड में चयनित फिल्मों को 15 जनवरी 2024 तक अधिसूचित कर दिया जाएगा।
• विभिन्न कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, फिल्म या मीडिया संस्थानों के छात्र कैम्पस फिल्म श्रेणी में फिल्में जमा कर सकते हैं। हालांकि, वे अपनी पसंद की किसी अन्य श्रेणी में अपनी फिल्मों को प्रस्तुत करने के लिए भी स्वतंत्र हैं, उस अवस्था में उन्हें 500/- रुपये पंजीयन शुल्क देना होगा ।
• फिल्म एक मूल रचना होनी चाहिए और पहले बनाई गयी किसी अन्य फिल्म की नकल नहीं होनी चाहिए ।
• फिल्म को नीचे दिए गए विषयों में से किसी एक पर केंद्रित होना चाहिए।
• फिल्मों को या तो हिंदी या फिर अंग्रेजी में होना चाहिए, इसके अलावा किसी भी अन्य भाषा की फिल्म में अंग्रेजी सब टाइटल होना आवश्यक है | मूक (साइलेंट) फिल्में भी प्रतियोगिता में भेजी जा सकती है |
• फिल्म का निर्माण 1 जनवरी, 2022 से 30 नवम्बर 2023 के बीच होना चाहिए
• फिल्म का निर्माण भारत में होना चाहिए और निर्माता / निर्देशक भारतीय मूल के होना चाहिए।
• निर्माता / निदेशक या फिल्म के कानूनी आईपीआर धारक को फिल्म भेजने के साथ संलग्न घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता है। यदि प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत की गई घोषणा वास्तविकता से गलत साबित हुई , तो चित्र भारती फिल्म समारोह को उक्त प्रविष्टि को अस्वीकार करने तथा अंतिम परिणाम / घोषणाओं के बाद भी फिल्म का चयन रद्द करने का अधिकार रहेगा ।
• निर्णायक मंडल के निर्णय अंतिम होंगे और इसे चुनौती नहीं दी जा सकेगी।
• भारतीय चित्र साधना को फिल्म या फिल्म का कोई हिस्सा किसी भी तरह से अपने प्रचार के लिए अथवा भारत या विदेश में किसी भी जगह पर प्रदर्शन हेतु उपयोग करने का अधिकार होगा।

फिल्म की श्रेणियां एवं अवधि
लघु फिल्म अधिकतम 30 मिनिट
डॉक्यूमेंटरी फिल्म अधिकतम 45 मिनिट
बाल फिल्म अधिकतम 20 मिनिट
कैंपस फिल्म्स की श्रेणियां
(अ) फिल्म स्कूल, पेशेवर विद्यार्थी
(ब) गैर पेशेवर विद्यार्थी अधिकतम 20 मिनिट (केवल लघु फिल्मों को ही इस श्रेणी के अंतर्गत अनुमति है)

विषय 2024

1. महिला सशक्तिकरण
2. रोजगार सृजन
3. समरसता
4. पर्यावरण
5. भविष्य का भारत
6. जनजातीय समाज
7. ग्राम विकास
8. वसुधैव कुटुम्बकम्

बाल चलचित्र

1. पराक्रमी बच्चे
2. बाल शिक्षा में नवाचार
3. नैतिक शिक्षा

NOTE- विस्तृत जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर जाकर सम्पूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं - www.chitrabharati.org

Overall Rating
Quality
Value
Communication
Hospitality
Networking
  • lovely festival, next time also participate this festival , i hope to invite selected films directors

    March 2024
  • Had an amazing experience with CBFF’24. My Docu was till the final round.

    March 2024
  • Anbu Productions

    Very well organized one for short film and documentry.

    March 2024
  • anand chouhan

    Wonder full festival 10 on 10 . Thanks to all members of organisation team Chaitra Bharti film festival 2022

    April 2022
  • Goutam Mishra

    A very awesome film festival with diverse nationalist themes.My gratitude to the festival committee & jury for the screening of "The Divine Doctor"-A True Toxic Tale. I congratulate all the Winners & recommend new filmmakers to participate in their upcoming events.

    April 2022